रात्रि गश्त में नदारत मिले दोनों लापरवाह दरोगा
सीओ की रिपोर्ट पर एसपी का एक्शन
Chandauli news: नौगढ थाना के दो दरोगा को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने लाईन हाजिर कर दिया। जिसमें मझगावा चौकी इंचार्ज व थाने में तैनात दरोगा राजनारायण राय शामिल है। यह कार्यवाही रात्रि गश्त चेकिंग के दौरान सीओ नौगढ में लापरवाही पायी। जिसकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दे दिया। सीओ की रिपोर्ट मिलते ही एसपी ने एक्शन लेते हुए दोनों लापरवाह दरोगा को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच बैठा दिया।
नौगढ़ में पोस्टिंग! संसाधन के अभाव में भले ही एक प्रकार की सजा है। लेकिन उच्चाधिकारियों की धमा चौकड़ी न होने से यह आराम से नौकरी करने सबसे अच्छा स्थान है। ऐसा यहां पर तैनात पुलिस कर्मियों का मानना है। कारण की नक्सल ऑपरेशन के नाम पर भले ही इस अपर पुलिस अधीक्षक की पोस्टिंग है। लेकिन अधिकारी शहरी क्षेत्र में मलाई खा रहे है। बकायदे पुलिस लाइन में एसपी के अलावा एडिशनल एसपी नक्सल का कार्यालय बना हुआ है।
उच्चाधिकारी जब तक रूटीन व आकस्मिक जांच के लिए मुख्यालय से निकलकर यहां तक पहुंचेंगे उंसके पहले ही लापरवाह कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से कार्यस्थल पर तैनात दिखते है। कुछ इसी अंदाज में नौकरी कर रहे चौकी इंचार्ज मझगांवा विनोद वर्मा और नौगढ़ थाने में तैनात एसआई राजनारायण राय की असलियत सीओ नौगढ ने आकस्मिक जांच में सामने आ गयी। सूत्रों की माने तो सीओ नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा रात्रि गश्त का निरीक्षण करने निकले थे। यह मझगांवा चौकी के सोनवार बाजार पहुंच गए। जहां उन्हें गश्त में न तो चौकी इंचार्ज दिखाई दिए और न ही कोई पुलिस कर्मी। जब उन्होंने पता कराया तो साहब अपने कमरे पर आराम करते मिले। कमोवेश यही हाल नौगढ़ बाजार का रहा। यहां भी रात्रि गश्त के दौरान एक भी पुलिस कर्मी दिखाई नही दिए। यहां तक कि हल्का इंचार्ज राजनारायण राय भी सीओ को नही दिखे।
इन दोनों लापरवाह दरोगा के खिलाफ सीओ ने रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दे दिया। सीओ की रिपोर्ट मिलते ही एसपी ने कार्यवाही करते हुए दोनों लापरवाह दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।