
सड़क पर बिखरी बालू की वजह से हुआ हादसा
जौनपुर। बक्शा थाने पर तैनात सिपाही अरुण सिंह (25) को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गया। अरुण बख्शा थाने के सीसीटीएनएस में तैनात था। पुलिस परिजनों को इसकी जानकारी दे दी। वही ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले ली है।
बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ निवासी अरुण सिंह तीन वर्षों से बक्शा थाने पर तैनात थे। नौपेड़वा किए कार्य से गये थे। लौटते समय बाजार में आधी सड़क तक बालू बिखरा था। सामने आए आ रही ट्रैक्टर से बचने के लिए मोटरसाइकिल को ब्लू के किनारे लगाए रभी असंतुलित होकर गिर पड़े। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली सहित अरुण के सिर पर चढ़ गया। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया। घटना की जानकारी पत्नी एकता को हुई रो वह बेसुध हो गयी। अभी पिछले वर्ष अरुण की शादी हुई थी। तब से पत्नी के साथ किराए के मकान पर रहते थे।