धान खरीद: केंद्रों पर किसानों से ज्यादा बिचौलियों की हो रही खरीद, भोजापुर प्रभारी पर दर्ज हुआ एफआईआर
भोजापुर में एसडीएम ने पकड़ा तो मनिहरा में डायरेक्ट धान अनलोड होने का वीडियो वायरल
Chandauli news: किसानों के धान खरीद के लिए जनपद में 112 केंद्र खोले गए है। यह केंद्र कागजी आकंडे पर जितना मजबूती से संचालित हो रहे। उतनी मजबूती व सक्रियता से किसानों के धान को खरीद नही रहें। अधिकांश केंद्रों पर बोरे की अनुपलब्धता बता कर किसानों को वापस कर दिया जा रहा। जबकि केंद्रों पर प्रति दिन मानक के अनुरूप खरीद हो रही है।
केंद्रों पर इस तरह के घालमेल की जानकारी होने के बाद जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे ने विभगीय अधिकारियों से जांच कराने की बजाय एसडीएम से क्रय केंद्रों की गुणवत्तापूर्ण जांच करने का निर्देश दिया। जिसके बाद सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बी पैक्स के भोजापुर केंद्र का निरीक्षण किया तो वहां काफी घालमेल मिला। खरीद कुछ और मिल पर प्रेषण कुछ और दिखाया गया है। जिसमें 6000 कुंतल से अधिक का घालमेल मिला। इसपर प्रभारी के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया। एसडीएम के इस कार्यवाही से हड़कम्प मचा हुआ है।
वहीं अभी मामला ठंडा नही हुआ था तब तक मनिहरा केंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां पीकप से केंद्र के गोदाम में सीधे धान से भरे बोरे को उतार कर छल्ली लगाया जा रहा है। विडियो में धान उतारने वाले मजदूर ब्यापारी का नाम नही बताए। लेकिन बोरी में धान भरे होने की बात स्वीकार करते हुए सीधे केंद्र के गोदाम में उतारकर रखते देखे गए।
इस सम्बंध में जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे ने कहा कि मामले की जांच करायी जा रही है। इसमें संलिप्त लोंगो पर कार्यवाही की जाएगी।