चुनाव के दौरान वाराणसी से मिर्जापुर ट्रांसफर गए थे वर्तमान के प्रभारी निरीक्षक
सदर कोतवाली पर दूसरी बार विश्वस्तों पर जगी विस्वास
Chandauli news: पुलिस अधीक्षक ने रविवार को दो थाना प्रभारियों को बदल दिया। इसमें सदर कोतवाली का चार्ज दूसरी बार किसी विश्वस्त को दिया गया है। निर्वतमान प्रभारी भी पूर्वाधिकारी के सबसे नजदीक माने जाते थे।
2015 बैच के इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने जनपद आगमन के साथ ही निर्वतमान थाना प्रभारी गगन राज सिंह के 12 महीने से जमीन में पकड़ बनाये मूसलधार जड़ को हिलाया है। विभागीय सूत्रों की गगनराज का तार पूर्व कप्तान डॉक्टर अनिल कुमार से भदोही से जुड़ा था। एसपी भदोही रहे डॉक्टर अनिल कुमार के समय में पीआरओ के साथ साथ एक दो थाने पर भी यह पोस्ट हुए। शासन ने जब एसपी भदोही को चन्दौली किया तो कुछ ही समय बाद गगन का भी जिले में पदार्पण हुआ। आगमन के साथ ही सदर कोतवाली में पॉटिंग मिल गयी। वही इतिहास एक बार फिर से दुहराया गया है।
सूत्रों की माने तो 2015 बैच के राजेश सिंह वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र व प्रयाराज जैसे जनपदों में बतौर थाना प्रभारी रह चुके है। उसमें वाराणसी पॉटिंग के दौरान चेतगंज थाना प्रभारी रहें है। जनपद आगमन के साथ सीधा तार पुराने पोस्टिंग से जोड़ा गया। इधर कनेक्शन की चर्चा चल ही रही थी तब तक पोस्टिंग के गश्ती निकल गयी। जिससे चार्ज लेने से पूर्व ही एक माहौल बन गया ।
यही नहीं ब्यक्ति के आगमन के साथ साथ उसका ब्यक्तित्व व कृतित्व भी उसके आने आए पूर्व आ जाता है। ऐसे में रायबरेली जिले के मूल निवासी प्रभारी थाना प्रभारी पोस्टिंग के दौरान काफी चर्चा में बने रहते है। जिला से जाने के बाद वह अपना पदचिह्न भी छोड़ जाते है। हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी से मिर्जापुर जनपद में दूसरी बार पोस्टिंग होने पर उन्हें थाना प्रभारी बनने का मौका नही मिला। लेकिन जिले में आगमन के साथ ही कुर्सी खाली हो गयी।
थाना प्रभारी के कमरे में पहले से ही कब्जा:
मिर्जापुर से जनपद आगमन पर ट्रांसफर आये राजेश सिंह ने अपना अस्थायी ठिकाना सदर कोतवाली प्रभारी के कमरे को बनाया। जहां अतिथि के रूप में रह रहे थे। रविवार की गश्ती होते ही अतिथि मालिक बन गया।