लड़की का प्रेमी और चचेरा ससुर चले गए जेल, सास ननद पर भी दर्ज हुआ मुकदमा
विभागीय मामला होने के कारण पुलिस ने दो दिनों तक कराया पंचायत
Chandauli news: जनपद में तैनात एक सीओ की तथाकथित पुत्री इमोशनल दबाव से द्रवित होकर परिजनों के गले लगा लिया। उसके बाद जिस घर को छोड़कर पिछले तीन दिनों पूर्व अपने प्रेमी के साथ गयी। उसके साथ शादी रचाई। फिर दुल्हन के जोड़े में मांग भर सिंदूर व हाथों चूड़ी, मंगलसूत्र पहने रजिस्टार कार्यालय में शादी को प्रमाणित कराने पहुंची थी। पुलिस के बरामद करने के बाद भी अपने प्रेमी के साथ अपनी नई ग्रहस्थी बसाने की जिद करने वाली आज अपने बयान से पटल गयी। उसके बयान बदलने के साथ ही अपने वर्षो के प्रेम को जीवन संगिनी बनाकर खुशी जाहिर करने वाले प्रेमी के लिए मुसीबत शुरू हो गया। पुलिस ने प्रेमी व उसके चाचा को लड़की को भगाने से षड्यंत्र में जेल भेज दिया। जबकि मां, बहन व भाभी की तलाश जारी है।
सूत्रों की माने तो जेल जाने वाला प्रेमी पूछताछ में बताया कि इन सभी का पिछले कई वर्ष से आपस में तार जुड़े हुए है। यहां तक कि वह लड़की के पिता के सरकारी आवास पर भी कई बार जा चुका है। एक दूसरे के करीब से जानते है। लडक़ी के रजामंदी से दोनों भाग कर शादी कर लिए। इधर घर से पुत्री के भागने की जानाकारी के बाद सीओ व उनकी पत्नी हलकान हो गयी।
लड़की के अपने मन से प्रेमी के साथ भागकर शादी कर लिया। इसी बीच सीओ और उनकी पत्नी थाने पहुंचकर तहरीर दिया। अब मामला उच्चाधिकारी का होने के कारण सामान्य प्रार्थना पत्र पर समय न देने वाली पुलिस सक्रिय हो गयी। लडक़ी को बरामद कर लिया। न्यायालय में पेश किया गया ।