
मालिक ने नौकर को चाकू घोंप किया लहूलुहान, पुलिस ने बचाई जान
अयोध्या। नगर कोतवाली फतेहगंज के गुलाब नगर कालोनी जनौरा में टेंट ब्यापारी ने अपने नौकर के किसी बात से इस कदर नाराज हो गया कि उसके ऊपर चाकू से वार कर दिया। लहूलुहान स्थिति में नौकर को एक कमरे में बन्द कर दिया। जिसकी सूचना किसी ने डायल 112 पर दी। जिसके बाद मौके पर तत्काल पीआरबी की4373 गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचकर घायल नौकर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि एक ब्यक्ति अचेतावस्था में खून से लतपथ पड़ा था। जिसे आरक्षी अमर बहादुर यादव ने तत्काल ई.रिक्शा द्वारा चोटिल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल ले जाकर भर्ती करते हुए इसकी जानकारी उसके परिजनों को दिया। इसके साथ ही उक्त टेंट ब्यवसाई को चीता 07 को सुपुर्द कर दिया।