आईसीएमआर ने जारी की एडवाइजरी
न्यूज डेक्स। कोरोना के बाद नया फ्लू (इंफ्यूएंजा) का लक्षण दिखने लगा है। जिससे बचाव के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने एडवाइजरी जारी कर दिया है। जिसके तहत इस फ्लू से बचाव के लिए कोरोना के गाइड लाइन का पालन करने का सलाह दिया है। इस फ्लू के कारण सर्दी, जुकाम व बुखार से इसकी शुरुआत हो रही है। सांस लेने में तकलीफ हो रही है। जिससे व्यक्ति की जान जाने की प्रबल संभावना है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान ने सलाह जारी करते हुए कहा है कि ऐसी स्थिति में अपने हाथ को साबुन से धोएं, नाक कान को बार बार न छुएं। इसके साथ ही किसी के साथ हाथ न मिलाएं। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें।