दो दिन सीबीआई ने बढ़ा दी हिरासत की अवधि
न्यूज डेक्स दिल्ली। आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया की होली इस बार जेल में ही बीतने वाली है। क्योंकि सीबीआई ने आबकारी नीति के भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री की हिरासत अवधि पूर्ण होने पर जमानत के लिए न्यायालय में अर्जी लगायी थी। जिसे न्यायालय के खारिज कर दिया।
मनीष सिसोदिया के अधिवक्ता ने हिरासत अवधि पूर्ण होने के बाद जमानत के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। जिसपर सीबीआई ने न्यायालय से हिरासत अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया। इस पर जब कोर्ट ने हिरासत अवधि बढाने का कारण पूछा तो जबाब में सीबीआई ने कहा कि अभी दो गवाहों के आमना सामना पूर्व मुख्यमंत्री से कराना है। सीबीआई के दलील का अधिवक्ता ने विरोध करते हुए यह आरोप लगाया कि सीबीआई उनके मुवक्किल को जबरदस्ती भ्रष्टाचार कबूल करने का दबाव बना रही है।