
मिठाई खिलाकर दी बधाई, आगे की पढ़ाई के लिए किताब
Chandauali news: यूपी बोर्ड की परीक्षा(up bord) टॉप के जनपद में पहला स्थान पाने वाली श्वेता यादव के घर सकलडीहा सीओ राजेश कुमार राय(c o rajesh kumar ray) पहुंचे। जहाँ उन्होंने मेधावी श्वेता को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। वही अगली कक्षा की पढ़ाई के लिए किताब दिया। परिजनों से मिलकर उन्होंने श्वेता के आगे की पढ़ाई नियमित कराने के लिए प्रेरित किया।
Allso reedDelhi news: ससुराल के सामने खराब हुई गाड़ी तो गधे से खिंचवाया
सामान्य रूप से खाकी वर्दी में घर पहुंचे होमगार्ड से भी डर जाने वाला किसान परिवार बेटी की उपलब्धि पर हल्का इंचार्ज नही बल्कि सर्किल उपाधीक्षक को घर पर देखकर गौरवान्वित हुआ। जब लड़की के रूप में पैदा हुई होगी उस समय माता पिता को एक बोझ होने का एहसास आज उसके काबिलियत ने ब्याज सहित वापस कर दिया की बेटी बोझ नही होती। इस दौरान धानापुर इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह भी उपस्थित रहे।