एक दुकानदार के पास से 14(1) के तहत बरामद की 1 किलो चांदी
सबसे बड़े खरीददार के दुकान के बाद अब घर में लगा गया ताला
अन्य सर्राफा दुकानदारों पर लटक रही तलवार- सूत्र
छत्तीसगढ़ पुलिस के कैम्प करने से मचा हड़कम्प, व्यापार मंडल बचाब में आया आगे- सूत्र
Chandauli news: सकलडीहा बाजार के आधा दर्जन सर्राफा के ऊपर चोरी का सामान खरीदने के मामले में तलवार लटकता दिखाई दे रहा है। कारण की छत्तीसगढ़ की पुलिस ने पीसीआर के तहत एक चोर के निशानदेही पर यहां छापेमारी किया है। जिसके बाद रविवार को पुलिस को इस मामले में सफलता भी मिली। छत्तीसगढ़ की पुलिस ने 14(1) के तहत एक सर्राफा ब्यवसाई संजय कुमार जायसवाल उर्फ पिल्लू के यहां से चोरी के चांदी का लगभग एक किलो से अधिक का माल बरामद किया है।
चोर के निशानदेही पर दूसरे आभूषण के दुकान राजन सेठ के यहां भी स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी किया। जहां परिजनों ने बताया कि तबियत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती है। दूसरे दिन पुलिस जब घर पर दबिश दी तो दुकान व घर दोनों पर ताला लटका मिला।
पुलिस टीम ने बताया कि चोरी के आरोप में पकड़ा गया आरोपी रानेपुर गांव का है। जो वहां के दुकानों में चोरी कर आभूषण को अपने गृह जनपद के बाजार में बेचता था। उसके निशानदेही पर संजय जायसवाल के पास से चांदी का सामान बरामद हुआ है। उस दुकानदार को यह दो बार चोरी का आभूषण बेचा था। वही राजन सेठ के यहां सोने के ठीक ठाक जेवरात कई चक्र में बेचा है। इसके साथ ही कुछ और भी दुकानदार है जिनके यहां खरीद फरोख्त किया गया है। उन लोंगो से भी बरामदगी की जाएगी।
उधर छत्तीसगढ़ पुलिस की गाड़ी लगातार दो दिनों से चक्रमण कर रही है। जिससे दो नम्बर का काम करने वाले ब्यवसायियों में भय का महौल बना हुआ है। उधर ब्यापार मंडल ब्यापारियों का उत्पीड़न का आरोप लगाकर सकलडीहा कोतवाली में दर्जनों की संख्या में पहुंचकर वार्ता किया। हालांकि कोतवाली पुलिस ने ब्यापारियों को आश्वश्त कर वापस किया की किसी का उत्पीड़न नही होगा।