छप्पर लगाकर बनाया गया चौकी, आईजी ने किया था उद्घाटन
नवीन मंडी, ककरैत व नगवाघाट का एक साथ हुआ था उद्घाटन
Chandauli news: जनपद के अंतिम छोर पर कानून ब्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे इसके लिए जिले में तीन तीन चौकी को अस्तित्व में लाया गया। बकायदे इन चौकी का उद्घाटन आईजी ने किया था। जिसमें सदर कोतवाली का नवीन मंडी चौकी, धानापुर का नगवाघाट व कंदवा का ककरैतघाट शामिल है। कानून ब्यवस्था का मजबूत हो या ना हो लेकिन बिहार बार्डर के इस चौकी ने यहां तैनात कर्मचारियों के भाग्य में लक्ष्मी का स्थान प्रबल कर दिया। यह बात अलग रही कि कर्मचारियों के भाग्य में लक्ष्मी को प्रबल बनाने वाली चौकी खुद का अस्तित्व नही बना पायी। क्योंकि यहां पर तैनात कर्मचारियों ने इसका भरपूर उपयोग किया। जबकि इसकी स्थापना करने वालों ने कभी सुधि नही ली। जिसके कारण आज भी बांस के चार खम्भो पर झोपड़ी चौकी अपने दास्तां को बयां कर रही है।
14 अप्रैल 2022 को नवीन मंडी पुलिस चौकी, नगवां घाट धानापुर व ककरैत थाना कंदवा का अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन राजकुमार व पुलिस महानिरिक्षक वाराणसी के सत्यनारायण द्वारा इसका उद्घाटन किया गया। उस समय यहां पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल व अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव मुखर्जी रहे। चौकी का निर्माण होने के बाद यहां पर तैनाती हो गयी। पुलिस कर्मी यहां दिन रात ड्यूटी भी देने लगे हल्का इंचार्ज पुलिस चौकी संभालने लगे। जिसके बाद वैध या अवैध कार्य से राजस्व आने लगे। लेकिन जिस चौकी ने कर्मचारियों की आमदनी में चार चांद लगाया उंसके प्रति किसी ने ईमानदारी नही दिखाई। टिन सेड के चारो तरफ कम से कम ईंट की दिवाल ही किसी ने बनवा दी होती।