उत्तर प्रदेशचंदौलीबांदामनोरंजनलख़नऊस्वास्थ्य

सर्वेश्वरी समूह के चिकित्सा कैम्प में दो हजार मरीजों का परीक्षण

मलेरिया व हीमोग्लोबिन जांच कराने पहुंचे 175 

Chandauli news: अघोरेश्वर भगवान राम के साधना स्थली आदि आश्रम हरिहरपुर स्थित “अघोरेश्वर भगवान राम राम सरोवर” पर रविवार के दिन निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 1966 मरीज पंजीकृत हुए। जिसमें 175 मरीज हीमोग्लोबिन जांच के लिए पहुंचे थे। 

 भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव व सर्वेश्वरी समूह की शाखा प्रयाग के संयुक्त तत्वावधान में यह कैम्प लगाया गया था। इसमें एलोपैथिक, होमियोपथिक और एक्यूपंक्चर विधि से मरीजो का ईलाज हुआ। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ समूह के मंत्री डॉ एसपी सिंह जी ने गुरुपद संभव राम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि  सकलडीहा  विधायक प्रभुनारायण यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ सभी चिकित्सकों व दवा वितरण में सहयोग देने वाले स्वयंसेवकों को तिलक लगाकर  स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वस्थ्य शिविर से ग्रमीण क्षेत्र के गरीब शोषित जनता जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अच्छे चिकित्सक के यहां नही पहुंच पाते है उन्हें भी कुशल चिकित्सक का सानिध्य मिल जाता है। 

शिविर में अपना बहुमूल्य सहयोग देने वाले चिकित्सकों में हृदय व गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ रंजन नारायण व डॉ० वीपी सिंह, सर्जन डॉ० संजय, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ० एसपी सिंह, डॉ० वैभव व डॉ० कर्नल विवेक, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० यूपी सिंह, डॉ० हरिशंकर सिंह, जनरल फिजिशियन डॉ० सुधीर, डॉ० विवेक, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० कमला मिश्रा, डॉ० पद्मा मिश्रा, डॉ० मंजू सिंह, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ० आशीष, डॉ० उपेंद्र, डॉ० केके सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० बीएन राय, डॉ संजय तिवारी, डॉक्टर भावेश, डॉ० सुधांशु, डॉ० शशि, डॉ० आशुतोष एवं उनकी टीम तथा एक्यूपंक्चर विधि की सेवा दिया। यूरिक एसिड, ब्लड शूगर, ब्लड प्रेशर, मलेरिया और हीमोग्लोबिन का 175 मरीजों का रक्त परीक्षण भी किया गया।  शिविर में शिवाजी सिंह, रविन्द्र सिंह, राहुल सिंह, विक्की सिंह, भोला सिंह, भारतीय पोपपाल सिंह, श्री सर्वेश्वरी समूह के प्रचार मंत्री पारसनाथ यादव तथा श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा प्रयाग के मंत्री अरुण श्रीवास्तव और संयुक्त मंत्री श्री मनीष सिंह का विशेष सहयोग रहा|  इस अवसर पर श्री सर्वेश्वरी समूह के उपाध्यक्षद्व श्री सुरेश सिंह जी व डॉ0 ब्रजभूषण सिंह जी तथा संयुक्त मंत्री अरविंद सिंह जी भी उपस्थित रहे।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page