चकिया में 70, सकलडीहा में 90 , चन्दौली में पड़े 31 प्रार्थना पत्र
Chandauli news: शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चकिया तहसील में हुआ। जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित होकर फरियाद सुने। इस दौरान कुल 70 प्रार्थना पत्र चकिया में पड़े थे। जिसमें वृद्धा पेंशन, आदि जैसे 05 प्रार्थना पत्र का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण करा दिए। जबकि 05 ऐसे मामले आये जो पुलिस व राजस्व की टीम तत्काल रवाना कर दिए। शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित विभाग को भेजकर एक सप्ताह में निस्तारण करने का निर्देश दिए।
सदर तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह की अध्यक्षता में अधिकारी फरियाद सुने। जिसमें 31 प्रार्थना पत्र पड़े। मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने 02 प्रार्थना पत्र को निस्तारित करते हुए शेष प्रार्थना पत्र को सम्बंधित विभाग को प्रेषित कराते हुए निस्तारित करने का दिशा निर्देश दी। इस दौरान सीओ सदर राजेश राय सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित होकर फरियाद सुने।
सकलडीहा तहसील में एसडीएम अनुपम मिश्रा की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 90 प्रार्थना पत्र पड़े थे। मौके पर एसडीएम ने 12 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कराया। शेष प्रार्थना पत्र सम्बंधित विभाग को भेजा गया।