हटाये गए डायल 112 प्रभारी, आरक्षण सेट करने में मोहन पाठक को मिली जिम्मेदारी
एसपी ने 7 निरीक्षक व डेढ़ दर्जन दरोगा का कार्यक्षेत्र बदला
Chandauli news: लोक सभा चुनाव को देखते हुए एसपी डॉ अनिल कुमार ने बुधवार को डायल 112 के प्रभारी को हटाकर उन्हें उनके पुराने स्थान पर भेज दिए। इसके साथ ही 05 निरीक्षक सहित डेढ़ दर्जन दरोगा को इधर से उधर किया । जिसमें तीन महिला उपनिरीक्षक भी है। इस ट्रांसफर में आरक्षण को भी ध्यान में रखकर पोस्टिंग की गयी है।
एक सप्ताह में ट्रांसफर की यह दूसरी सूची है। पहली सूची में 58 उपनिरीक्षक का विधानसभा क्षेत्र बदला गया था। दूसरी सूची में 05 निरीक्षक को भी थानों पर भेजा गया है। इस बदलाव में निरीक्षक इंद्रभूषण यादव को डायल 112 के प्रभारी से हटाकर उनके नियतन स्थान डीसीआरबी भेज दिया गया। इसके पूर्व इन्द्रभूषण यादव डायल 112 के साथ साथ डीसीआरबी प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार देख रहे थे। उनके स्थान पर विनीत मोहन पाठक को 112 का प्रभारी बनाया गया है। सूत्रों की माने तो जनपद में थाना प्रभारियों के आरक्षण में एक पद कम हो रही थी। जिसे पूरा किया गया है।
गैर जनपद से स्थानांतरण पर आए निरीक्षक शैलेष कुमार मिश्र को पीआरओ\ सोशल मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया। निरीक्षक विभूति नारायण राय को अपराध निरीक्षक बबुरी बनाया गया है। शरद गुप्ता विवेचना सेल को अतिरिक्त निरीक्षक कोतवाली सदर बनाया गया। पीआरओ रहे सत्यप्रकाश यादव को मानिटरिंग सेल आईजीआरएस का प्रभार दिया गया है।