अलग अलग टीम को दिया अलग अलग बयान
चंदौली। सकलडीहा कस्बा का गुमशुदा व्यवसायी सुमित रस्तोगी पुलिस को मिल गया। पुलिस व्यापारी के मिलने पर राहत की सांस जरूर ले रही लेकिन पूछताछ में जो कहानी सामने आयी है वह पुलिस को पच नही रही। घटना में लगी आधा दर्जन टीमों के पूछताछ में अलग अलग बयान सामने आया है।
बुधवार की रात्रि 1:20 के करीब बबुरी थाना के मवैया गांव के एक वृद्ध ने डायल 112 पर पर सूचना दिया। सूचना के तत्काल बाद पहुंची पीआरबी पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दे दिया। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस को दिया।जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, सीओ डीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह, सीओ सकलडीहा राजेश कुमार राय पहुंच गए। तत्काल इसे चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय पर ईलाज के लिए ले जाया गया। प्राथमिक ईलाज के बाद पुलिस ब्यापारी को लेकर उस स्थल पर गयी जहाँ से वह पीआरबी को मिला था।
व्यापारी के मिलने की जानकारी अन्य टीम को भी जो इसमें लगी थी। बबुरी थाने पर पुलिस जब घटना के विषय मे पूछताछ किया।सूत्रों की माने तो पुलिस की हर टीम के पूछताछ में ब्यापारी का अलग अलग बयान पुलिस के माथे पर बल ला दी। घटना क्रम की जो बात ब्यापारी ने बतायी और पुलिस को जो साक्ष्य मिला है उन सभी का कहीं तालमेल ही नही।