आबकारी पुलिसकर्मी के भाई व मां के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर
अवैध शराब बिक्री मामले में जांच करने गयी थी टीम, अंदर से दरवाजा बंद होने पर लौटी थी वापस
Chandauli news: सकलडीहा कस्बा में अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंची टीम को बैरंग वापस होना पड़ा था। कारण की जिस घर से शराब बेचे जाने की सूचना थी। उक्त घर को टीम को देखते ही अंदर से बंद कर लिया गया था। यही नही टीम को परिवार के लोंगो ने खूब झकाया भी। अंततः पुलिस कर्मियों को वापस होना पड़ा था।
शराब बिक्री की जानकारी के बाद सीओ रघुराज के नेतृत्व में टीम छापेमारी को गयी थी। बताया जाता है कि जिस घर से शराब बिक्री की सूचना थी उसकी बेटी आबकारी विभाग में है। उसी के सह पर यह कार्य फल फूल रहा है। लेकिन टीम को कामयाबी नही मिली थी।
शनिवार को आबकारी इन्सपेक्टर दीपक ओझा ने सरकारी कार्य में बाधा के आरोप में मां बेटे के खिलाफ सकलडीहा कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें आशीष जायसवाल व उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।