
यातायात प्रभारी का कमान संभालेंगे एसपी के पेशकार
Chandauli news: जनपद में तैनात रहे निरीक्षकों के गैर जनपद स्थान्तरित होने के बाद रिक्त पदों पर नए निरीक्षकों की पोस्टिंग हुई है। इसमें साहब को दिन में सैकड़ो बार सलाम करने वालों को मौका मिला है। जिसमें पहले नम्बर पर पीआरओ रहे। यहाँ के अलावा पूर्व में भी साथ रहे लोंगो को वरियता क्रम में रखा गया।

पिछले दिनों मुगलसराय का चार्ज पीआरओ रहे विजय बहादुर सिंह को तो सदर कोतवाली का चार्ज भदोही से ट्रांसफर होकर जनपद में आमद कराने वाले गगन सिंह को दिया गया। विभागीय जानकारों के अनुसार गगन सिंह भदोही में पीआरओ रहे है। वहीं यातायात निरीक्षक रामप्रीत यादव का मिर्जापुर परिक्षेत्र स्थानांतरण के बाद उनके स्थान पर एसपी के पेशकार सुरेंद्र कुमार यादव को दिया गया। डायल 112 का प्रभार निरीक्षक इंद्रभूषण यादव को दिया गया है।
जबकि गैर जनपद से जिले में आमद किए धीरेंद्र कुमार सिंह को पेशकार, निरीक्षक विनीत मोहन पाठक को मॉनिटरिंग सेल, निरीक्षक राकेश तिवारी, अंगद प्रसाद तिवारी, दयाराम गौतम, रामजीत यादव, राजेश मौर्य, रामप्रवेश यादव, रमेश यादव, जनार्दन यादव को अपराध शाखा भेजा गया है।