शांति ब्यवस्था के लिए अतिरिक्त दस्ता करेगी चक्रमण
चंदौली। होली का रंग कोई भंग न करने पाए इसके लिए सुरक्षा ब्यवस्था में अतिरिक दस्ता लगाया गया है। खुद पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल अपने साथ अतिरिक्त पुलिस बल लेकर चक्रमण करेंगे। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सुखराम भारती अतिरिक्त पुलिस बल के साथ जनपद में भ्रमणशील रहेंगे। जबकि थानों पर भी एक एक निरीक्षक व पर्याप्त पुलिस बल दिया गया है। जिसमे सबसे अधिक बलुआ, चकिया, शहाबगंज, मुगलसराय , सैयदराजा को दिया गया है। मंगलवार की शाम खुद पुलिस अधीक्षक सीओ व थाना प्रभारी के साथ मुगलसराय में पैदल चक्रमण किये। इस दौरान सीओ डीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह, इंस्पेक्टर डीडीयू नगर दीनदयाल पांडेय आदि उपस्थित रहे।