तहसील दिवस में जिलाधिकारी से पीड़ित ने की शिकायत
तहसील दिवस पर पड़े 115 प्रार्थना पत्र 04 का हो पाया निस्तारण
Chanadauli news: मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए सात माह से कार्यालय का चक्कर लगा रहे है। लेकिन कभी बीडीओ तो कभी सेकेट्री के यहां दौड़ना पड़ रहा है। कुछ इस तरह की शिकायत हिनौली के सुरेंद्र ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी से किया। जिसपर जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत को फटकार लगाते हुए तत्काल मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का दिशा निर्देश दिया। तहसील दिवस में कुल 115 शिकायत पत्र पड़े। इसमें 04 का मौके पर निस्तारण कराया गया।
शनिवार को डीडीयू नगर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। इसमें 115 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें मृत्यु प्रमाण पत्र न बनने, दाखिल खारिज के बाद कंप्यूटरीकृत खतौनी पर नाम अंकित नहीं न होने की शिकायत मिली। इसपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर को कहा लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कार्यवाही करें। एवं भविष्य में इस तरह का मामला संज्ञान में न आये अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान उप जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी, डीपीआरओ, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
सदर तहसील में ज्वाइंट मजिट्रेट हर्षिका सिंह के नेतृत्व में तहसील दिवस पर 45 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें राजस्व के 28, अधिशाषी अधिकारी नगर के दो, बीडीओ के दो, नायब तहसीलदार से 03, पुलिस के 06, खण्ड शिक्षा अधिकारी के 01, डीपीओ 01 व पूर्ति निरीक्षक से सम्बंधित 01 मामला आया।