ग्रामीणों ने एसडीएम से लेखपाल के मां के नाम जमीन होने की शिकायत
पूर्व में अपने कारनामों से निलंबित हो चुका है लेखपाल
Chandauli news: शासन ने राजस्व के सुरक्षित जमीन मसलन खलिहान, खाद गढ्ढा, चकरोड जैसे श्रेणी 6(2) किसी स्थित में अतिक्रमण न होने का निर्देश दी है। लेकिन गांव के किस स्थान पर यह सुरक्षित जमीन है इसकी जानकारी पटवारी को होता है। उन जमीनों को लेखपाल के मिली भगत से हड़पाजा सकता है। कुछ ऐसा ही मामला सकलडीहा के तिरगांवा में देखने को मिला है। जहां एक लेखपाल ने दूसरे रिश्तेदार लेखपाल से मिलकर श्रेणी 6(2) की सुरक्षित जमीन अपनी माँ के नाम करवा लिया।
सकलडीहा तहसील में राजस्व कर्मी (lekhapal) पद पर कार्यरत रहे लेखपाल रामविलास यादव सकलडीहा के कमालपुर में तैनात है। संयोग से उनके रिश्तेदार अशोक यादव की पोस्टिंग तिरगांवा में हो गयी। इसके बाद इन दोनों ने मिलकर सुरक्षित भूमि पर ही कब्जा शुरू कर दिया। रामबिलास के पैतृक गांव जमालपुर (तीरगावा) में आराजी संख्या 228 में श्रेणी 6(2) की 0.061 हेक्टेयर जमीन को अपने माता दुर्गावती देवी पत्नी स्व रामसकल यादव के नाम पर दर्ज करा लिए। बकायदे खतौनी पर भी नाम चढ़ गया। तब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई। लेखपाल के मां के नाम जमीन होने की शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा से किया। जिसको गम्भीरता से लेते हुए एसडीएम ने जांच कराकर कार्यवाही करने के लिए कहा। विभागीय जानकारों का कहना है कि अपने कार्य से रामबिलास दो- दो बार निलंबित भी हो चुका है। अभी जल्द ही उसका ट्रांसफर सकलडीहा से चन्दौली तहसील हुआ है।