
20 वर्ष से कोतवाली के गोदाम में था बन्द
चंदौली। सदर कोतवाली स्टोर में पिछले 20 वर्ष से बन्द लगभग 2 करोड़ रुपए के अवैध शराब का गुरुवार को कराया गया। यह कार्यवाही न्यायालय के आदेश पर लिपिक दीपू की अध्यक्षता में इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह व इंस्पेक्टर आबकारी शरद के देख रेख में जीटी रोड पर रोलर बिछाकर ध्वस्तीकरण कराया गया। इसके पूर्व ट्रैक्टर में स्टोर से पूरे अवैध शराब को वीडियोग्राफी कराकर लोड किया गया।