मुनाफाखोरी के आरोप में दुकानदारों पर हुई कार्यवाही
जिलाकृषि सहित कृषि विभाग के आधा दर्जन टीम ने एक साथ कि छापेमारी
Chandauli news: कृषि विभाग की आधा दर्जन टीमों ने जनपद के प्राइवेट खाद की दुकानों पर छापेमारी किया। जहां मुनाफाखोरी की शिकायत मिलने पर आधा दर्जन दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। खरीफ के टॉप ड्रेसिंग को लेकर यूरिया की भारी मांग को देखते हुए मुनाफाखोरों ने यूरिया की कीमत बढ़ा दिया है। इन लोंगो पर कार्यवाही व कीमत नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे ने विभाग को दिशा निर्देश दिया है।
तीन दिवसीय अभियान में कृषि विभाग ने एक दर्जन से अधिक दुकानों पर कार्यवाही किया है निरीक्षण में मे० इफको बाजार बथावर, मे० किसान सेवा केन्द्र सकलडीहा, मे० कुशवाहा खाद भण्डार कांटा, मे० हरि ओम फर्टिलाइजर कांटा, मे० शिय खाद भण्डार मटरौल, मे० भटरौल यू० पी० एस० एस० एस०, केंद्र पर पहुंचे निरीक्षण अधिकारियों को निरीक्षण के समय पॉश मशीन मे उपलब्ध स्टाक का भौतिक सत्यापन करने पर भिन्नता मिली। जिसके कारण इनके उर्वरक प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए क्रय विक्रय प्रतिबन्धित कर दिया गया। इसके साथ ही उर्वरक प्रतिष्ठान को कारण बताओं नोटिस निर्गत करते हुए तीन दिवस में जबाब तलब किया है।