मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट ने गरीबों का निःशुल्क ईलाज के लिए उतारा बीएचयू चिकित्सको की फौज
मेगा कैम्प में दर्जनों विभाग के चिकित्सकों ने किया ईलाज
Chandauli news: बीएचयू जैसे संस्थान के एक दर्जन से अधिक विभागाध्यक्ष ने मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के द्वारा लगाए गए मेगा कैम्प में अपनी टीम के साथ पहुंचकर मरीजों का निःशुल्क ईलाज किया। यह दुर्लभ चिकित्सक इतनी सहजता से मरीजों के।लिए उपलब्ध हो गए यह हर किसी के लिए आश्चर्य था। चिकित्सकों के उपलब्धता का मरीजों ने सार्थक उपयोग कर अपनी पूरानी से पुरानी बीमारियों का उपचार कराया।
सामान्य रूप में जिला मुख्यालय से दूर शाहबगंज क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसके लिए बीएचयू के पुरातन छात्रों ने मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के गठन कर निःशुल्क कैम्प के माध्यम से आंख का ऑपरेशन पिछले एक दशक से करा रहा है। शनिवार को इस कैम्प को मेगा स्वास्थ्य शिविर का नाम दिया गया। इसमें बीएचयू के जाने माने डॉक्टर ओम शंकर से लेकर चर्म रोग के डॉक्टर एस के सिंह, मेडिसीन के डॉक्टर दीपक, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत सिंह, सर्जरी विभाग के डॉक्टर आर एन मीणा, गंगोश्री हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रदीप चौरसिया अपनी टीम के साथ कैम्प में उपस्थित होकर मरीजों का ईलाज किया।
इस दौरान कैम्प में पहुंचे एसपी डॉ अनिल कुमार से कहा कि ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा यह कार्य किसी तपस्या से कम नही है। क्योंकि एक दो कैम्प का आयोजन लोग किसी याद में जरूर लगवा देते है। लेकिन उसकी निरंतरता नही होती। यह तभी सम्भव है जब दृढ़ निश्चय व सेवा का भाव में में मन हो।
इस दौरान डॉ आरके ओझा, संजय सिंह, रीता देवी, वेद प्रकाश सिंह, सुमंत , सत्यानन्द रस्तोगी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का अध्यक्षता पूर्व एपर आयुक्त वाराणसी सन्तोष कुमार सिंह ने किया।