
अलीनगर के कुरहना में 10 लाख की चोरी
Chandauli news: अलीनगर के कुरहना गांव में एक ही परिवार के तीन कमरों का चोरों ने ताला चटकाकर 10 लकह रुपये से अधिक के आभूषण व नकदी को उड़ा ले गये, चोर इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दे रहे थे। लेकिन परिजनों को आहट भी लगा। सुबह जब नींद से जगे तो घर का सामान अस्त ब्यस्त पड़ा था। आलमारी खुली पड़ी थी। गहना और पैसा सब गायब था।

चोरी की जानकारी होने के बाद आस पास के लोग जुट गए। थाने पर सूचना दी गयी। इसके बाद मौके पर पुलिस व फोरेंसिंक की टीम पहुंचकर कागजी कोरमपूर्ती में लग गयी। लेकिन बड़े साहब जो चार माह पूर्व चोरी की बकरी को बरामद करने का दावा खईये ठगे उनके लिए यह घटना उनके पद के हिसाब से छोटा था। इसलिए मौके पर नही पहुंचना मुनासिब नही समझे।

कुरहना गांव निवासी कमलेश चौबे व उनके दोनों भइयो का परिवार एक ही परिसर में बने अलग अलग मकान में रहते है। मंगलवार की रात्रि परिजन खाना खाकर सो गए थे। जिसके बाद चोरी ने छत के रास्ते चोर घर में घुसकर कमरे के अंदर रकह आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा जेवरात व नकदी उड़ा ले गए।