उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीमुरादाबादलख़नऊस्वास्थ्य

साहब बकरी बरामद में खर्च कर ऊर्जा, चोर घरों का चटका रहे ताले

अलीनगर के कुरहना में 10 लाख की चोरी

Chandauli news: अलीनगर के कुरहना गांव में एक ही परिवार के तीन कमरों का चोरों ने ताला चटकाकर 10 लकह रुपये से अधिक के आभूषण व नकदी को उड़ा ले गये, चोर इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दे रहे थे। लेकिन परिजनों को आहट भी लगा। सुबह जब नींद से जगे तो घर का सामान अस्त ब्यस्त पड़ा था। आलमारी खुली पड़ी थी। गहना और पैसा सब गायब था।

चोरी की जानकारी होने के बाद आस पास के लोग जुट गए। थाने पर सूचना दी गयी। इसके बाद मौके पर पुलिस व फोरेंसिंक की टीम पहुंचकर कागजी कोरमपूर्ती में लग गयी। लेकिन बड़े साहब जो चार माह पूर्व चोरी की बकरी को बरामद करने का दावा खईये ठगे उनके लिए यह घटना उनके पद के हिसाब से छोटा था। इसलिए मौके पर नही पहुंचना मुनासिब नही समझे।

कुरहना गांव निवासी कमलेश चौबे व उनके दोनों भइयो का परिवार एक ही परिसर में बने अलग अलग मकान में रहते है। मंगलवार की रात्रि परिजन खाना खाकर सो गए थे। जिसके बाद चोरी ने छत के रास्ते चोर घर में घुसकर कमरे के अंदर रकह आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा जेवरात व नकदी उड़ा ले गए।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page