अयोध्याउत्तर प्रदेशक्राइमगोरखपुरचंदौलीझांसीबांदामनोरंजनमिर्जापुरमुरादाबादराजनीतिराज्य

गैंग रेप के दो आरोपी पुलिस के हाफ एनकाउंटर में घायल

पुलिस आरोपियों को पकड़ने के बाद ले जा रही थी मेडिकल परीक्षण को अस्पताल

पुलिस बता रही जंगल में गाड़ी हुई पंचर तो रिवाल्वर छीन भाग रहे थे आरोपी

पुलिस के जबाबी फायरिंग, पैर में लगी गोली, लंगड़ा हुए आरोपी

Chandauli news: नौगढ़ के जंगल में मंगलवार को 17 वर्षीय युवती के साथ गैंग रेप हो गया था। मामले की जानकारी पीड़िता के पिता ने थाने में दिया था। जिसके आधार पर मुकदमा कर लड़की का मेडिकल कराया गया। उधर आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने टीम लगा दिया था।

रविवार को पुलिस के मुखबीर ने यह जानकारी दिया कि दुष्कर्म के आरोपी  गहिला बाबा के स्थान के पास है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच दो को गिरफ्तार कर लिया। एक मौके का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस थाने लाकर पूछताछ कर मेडिकल के बाद न्यायालय ले जा रही थी। राते में गाड़ी पंचर हो गया। गाड़ी खराब होने पर सभी पुकिस कर्मी नीचे उतरे। वहीं यह सब दरोगा अवधेश सिंह के कमर से असलहा निकाल फायरिंग करते हुए भागने लगे।

पुलिस की मानें तो  थानाध्यक्ष नौगढ मय टीम के साथ न्यायालय जा रहे थे।  सरकारी गाडी का टायर दिलबगरा पहाडी जंगल में पंचर हो गया। जिसको देखने के लिये सभी  पुलिस पार्टी गाडी से उतर गए। इनते में अचानक अभियुक्त अभिषेक यादव के द्वारा उ0नि0 अवधेश सिंह की सरकारी पिस्टल कमर से छीन ली और भागते हुए पुलिस पार्टी पर फायर किया।  जिसमें से पहला फायर सरकारी वाहन के दाहिने तरफ के बीच वाले शीशे पर लगा।

अभियुक्त अभिषेक यादव उर्फ पुच्चू पुत्र बलिन्दर नि0 ग्राम जयमोहनी पोस्ता थाना नौगढ जनपद चन्दौली(22.सुनील यादव पुत्र बच्चा यादव नि0 ग्राम जयमोहनी पोस्ता थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली (23) जंगल में भागने लगे।  थानाध्यक्ष नौगढ द्वारा RT सेट से कंट्रोल व थाना को अवगत कराया  बार्डर के थानो को घेरा बन्दी के लिए संदेश पास कराया गया। भेजे गये संदेश के पश्चात थानाध्यक्ष चकिया भी मौके पर आ गये। थानाध्यक्ष नौगढ व थानाध्यक्ष चकिया के द्वारा घेरा बन्दी कर अभियुक्तगण को आत्मसमर्पण के लिये कहा लेकिन वह  पुलिस पार्टी पर फायर करने गया। उधर निशानेबाजी में मेडलिस्ट  पुलिस टीम के द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग मे दोनो अभियुक्तो के पैर में गोली लग गयी। 

नंगी पिस्टल खोसना अपराध, फिर भी बिना होलस्टर के पिस्टल लेके चलते है दरोगा जी:

सरकारी रिवाल्बर बिना होलस्टर के रखना अपराध है। यह नियम कानून डीजीपी लिखापढ़ी में अपने मातहतों को दे चुके है। लेकिन वर्दी की हनक पूरे नियम पर हॉबी है। अधिकांश दरोगा इंस्पेक्टर बिना होलस्टर के ही पिस्टल खोंसने में रंगबाजी समझते है। लिखा पढ़ी में जिन दरोगा जी का सरकारी गन  छिनने की बात आयी है। वह भी पिस्टल को बिना होलस्टर के ही रखे थे।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page