कमालपुर( चंदौली)। धानापुर के असवरिया गांव में बुधवार की दोपहर गेंहू की खेत से आग की लपट उठने लगी। तेज आवाज के साथ आग की फसल जलने लगी। जिसकी जानकारी के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए। कोई बाल्टी के पानी फेंकने लगा तो कोई बांस के सहारे पीटकर आग बुझाने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद भी आग की लपट कम होने का नाम नही ले रही थी। इसके बाद पास स्थित के घर का समरसेबल को चलाकर आग पर ग्रामीणों ने काबू पाया।
बुधवार को मनोहर यादव की खड़ी गेंहू की फसल धु धु कर जलने लगी।फसल जलता देख पास पड़ोस के किसान बाल्टी व पानी लेकर खेत की ओर दौड़ पड़े वही पड़ोस में पंचम यादव के घर जनरेटर से समरसेबल पम्प चलाकर आग को बुझाया । जिससे गांव में बड़ी हादसा होने से बच गयी । ग्रामीणो की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुची तब तक आग बुझ गयी थी ।