थाने के मुंशी के पास जितना है कॉलिन अच्छे अच्छे दुकानदारों के पास भी नही वेराइटी
पासपोर्ट वैरिकेशन तभी होगा जब बुनकर लेके पहुंचेंगे कॉलिन
Chandauli news: जनपद का एक ऐसा थाना जहाँ पोस्टिंग का मतलब भाग्य का ताला खुलना, जी हां यह बात 16 आने सत्य है। यहां पर तैनात क्या सिपाही और क्या दरोगा जिसने भी थोड़ी रुचि दिखाई लक्ष्मी अपने आप दरवाजा खटखटाने लगती है।
सदर सर्किल के इस बार्डर थाने पर एक बार पोस्टिंग पाने के लिए हर कोई अपना हाथ पांव मरता है। जो एक बार सेट खा गया उसका फिर क्या पूछना। इसकी एक बानगी देखनी हो तो थाने पर ऑर्डर बुक, ड्यूटी मुंशी का कार्य देख रहे सिपाही के आवास पर चले जाइये।
सूत्रों की माने तो ड्यूटी मुंशी के सरकारी आवास पर कॉलिन की जो स्टॉक है वह अच्छे अच्छे दुकानदारों के पास नही होगा। उसके पीछे का कारण यह है ऑर्डर मुंशी होने के कारण पासपोर्ट सत्यापन का कार्य वही देखता है। जबकि इस थाना क्षेत्र में बुनकरों का अच्छा खासा एक कुनबा है जो कॉलिन का कार्य करता है। फिर क्या था उसके पासपोर्ट का सत्यापन तभी होगा जब वह कालिन देगा।
सूत्रों की माने तो मुंशी एसपी के बडी पेशी में तैनात ओहदे वाले एक कर्मचारी का रिश्तेदार है। जिसकी वजह से एक ही थाने पर लगभग 2-3 साल से जमा हुआ है। विभाग में पिकेट की ड्यूटी उस कर्मचारी की लगेगी जो सेवाभाव करेगा। हालांकि ऑर्डर बूक मुंशी के ब्यवहार से विभगीय किरकिरी शुरू हो गयी जिसके कारण फिलहाल इंस्पेक्टर ने ऑर्डर बूक का कार्य दूसरे को दिए है।