Chandauli news: नगर पंचायत चुनाव में सैयदराजा से भाजपा की प्रत्याशी रीता ने 934 वोट से विजय हासिल कर नए चेयरमैन के रूप में प्रमाण पत्र लिया। इनको 3983 मत मिला था। दूसरे स्थान पर इशरत खातून 3049 मत प्राप्त की थी। जीत का प्रमाण पत्र लेकर मतगड़ना कक्ष से बाहर निकले प्रत्याशी रीता अपनी प्राथमिकता तो नही बता पायीं। उनके स्थान पर रीता के पति जो अपने नाम से चर्चित है। उन्होंने जीत का श्रेय सैयदराजा विधायक व नगर की जनता को दिया। विकास के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा विकास को प्राथमिकता दी है। जिसका परिणाम रहा कि जनता ने विजय की पकड़ी पहनाई है।चेयरमैन रीता के पति अपने चर्चित नाम टुन्नू कबाड़ी से जाने जाते है। एक मुख्य कार्य कोयला व कबाड़ का कारोबार है। जब उनसे नगर पंचायत में वर्षो से पड़े कबाड़ के निस्तारण पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चेयरमैन का चार्ज संभालते ही कबाड़ का निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कबाड़ उनका मुख्य कार्य है। वह स्वयं कबाड़ को खरीद लेंगे। ऑन कैमरा टुन्नू कबाड़ी के इस वक्तव्य की चर्चा मतगणना स्थल पर तेजी से फैल गयी।
मृत्युंजय सिंह
मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close