ग्राम्य विकास आयुक्त ने डीएम को लिखा पत्र
Chandauli news: शासन ने पिछले दिनों तहसीलदार, एसडीएम व खण्ड विकास अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी जनपद में कुंडली मार कर बैठे है। स्थानांतरण के बाद भी ऐसे अधिकारी अपने नवीन जिले में नही पहुंचे। अधिकारियों के इस कार्यब्यवहार पर ग्राम्य विकास विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए पत्राचार किया है।
आयुक्त ग्राम्य विकास जी एस प्रियदर्शी ने सभी जिले के सीडीओ को पत्र भेजते हुए कहा है कि ऐसे संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी या फिर बीडीओ जिनका स्थानांतरण हुआ है। उन लोंगो को 13 जुलाई तक रिलीव हो जाना था। लेकिन अब तक कई लोग रिलीव नहीं हुए। ऐसे लोंगो को 13 जलाई के बाद स्वतः कार्यमुक्त समझा जाएगा। 14 जुलाई तक नवीन कार्यस्थल पर ज्वाइनिंग न करने की स्थिति में काम नही तो वेतन नही का नियम लागू होगा। ग्राम्य विकास आयुक्त के पत्राचार के बाद जिले से स्थानांतरित बीडीओ में खलबली मची है।
बतादें की जनपद में तैनात तीन खण्ड विकास अधिकारी का स्थानांतरण गैर जनपद हो गया है। इसमें सकलडीहा, सदर व नियामताबाद का स्थानांतरण हो गया है। एक खण्ड विकास अधिकारी जनपद से रिलीव हो गए है। जबकि दो लोंगो को रिलीव होना है।