सैयदराजा विधायक ने उठाया कूड़ा, लगाया पोछा
Chandauli news: भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा22 जनवरी को निश्चित है। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पूजन अर्चन का कार्य 16 जनवरी से प्रारम्भ जो जायेगा। एक सप्ताह के इस कार्यक्रम को सरकार स्वक्षता पखवाड़ा के रूप में मनाएगी। बकायदे मंदिर व नगर में साफ सफाई का विशेष कार्यक्रम किया जाएगा। वहीं 22 जनवरी को अखंड मानस व कीर्तन के साथ साथ दीपोत्सव भी मनाया जाएगा।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ रविवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने नगर के राम जानकी मठ मंदिर से किया। रविवार को अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे विधायक ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाया। इसके बाद कूड़ा करकट को उठाया। मंदिर में पोछा लगाते हुए विधायक ने कहा कि भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा की आस में सनातनियों के कई पीढ़ी गुजर गए। जो यह सौभाग्य मिला है उसे ब्यर्थ नही जाने देना है। इस मौके पर संजय सिंह बबलू प्रमुख सदर , दिलीप सोनकर जिला पंचायत सदस्य, विनय सिंह अंशु सभासद, विजय जायसवाल सभासद, गुड्डू सिंह, अशोक सिंह, पंकज सिंह, सुजीत सिंह, राजीव अग्रहरि उपस्थित रहे।