कलेक्ट्रेट में निकाय चुनाव के लिए बने कंट्रोल रूम का डीएम ने किया निरीक्षण
चन्दौली। निकाय चुनाव शांतिपूर्ण व ईमानदारी पूर्वक हो सके इसके लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम का स्थापना किया गया है। जिसका प्रभारी शुक्रवार को गायब रहे। इसका खुलासा उस समय हुआ जब कंट्रोल रूम की स्थिति जानने के लिए डीएम निखिल फूंडे निरीक्षण में पहुँचे थे। उन्होंने प्रभारी के गायब होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
चुनाव में कंट्रोल रूम की स्थापना इस उद्देश्य से किया गया है जिसमें किसी भी समस्या व शिकायत की जानकारी कोई भी दे सके। इसके लिए यहाँ तीन शिफ्ट में प्रभारी व कर्मचारी नामित किये गए है। शुक्रवार को जिला उद्यान अधिकारी की ड्यूटी प्रभारी के रूप में थी। लेकिन वह उपस्थित नही रही। इस लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस दौरान एडीएम उमेश मिश्रा, सीडीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।