नौगढ़ के धनकुवारी जंगल मे सूटकेस में मिली अर्धनग्न युवती का शव, दो जिले की पुलिस सीमा विवाद में आमने सामने
घटना स्थल पर पहुंचे एसपी, चकरघट्टा थाने में निकला स्थल
Chandauli news: भदोही में कुछ दिन पहले लोहे के बॉक्स में युवती की जली शव मिली थी। अभी उस मामले का भदोही पुलिस ने खुलासा किया था। तभी शुक्रवार को नौगढ़ के धनकुवारी जंगल मे सुटकेश में एक अर्धनग्न 32 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी के बाद सोनभद्र की पुलिस मौके पर पहुंचकर सुटकेश को खोला जिसमें शव के मिलने के बाद हाथ खड़ा करते हुए घटना स्थल चकरघट्टा का बताकर कार्यवाही से इंकार कर दिया। कुछ देर बाद चकरघट्टा पुलिस भी पहुंच गई। इधर सीमा विवाद की जानकारी होने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन को साथ लेकर पहुंच गए। घटना स्थल चन्दौली में होने पर उन्होंने फील्ड यूनिट की टीम बुलाकर चकरघट्टा थाने में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू करा दिया।
सोनभद्र और चंदौली जिले की सीमा पर कर्मनाशा नदी के किनारे जंगल में सूटकेस में एक युवती का अर्धनग्न शव मिला है। प्लास्टिक की पन्नी में बांध कर शव को सूटकेस में भरकर फेंका गया था। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने सोनभद्र के रायपुर और चंदौली के चकरघट्टा थाने को दिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। लेकिन घटना स्थल को चकरघट्टा बता दी। सीमा विवाद के कारण काफी देर तक शव मौके पर ही पड़ा रहा। बाद में चकरघट्टा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। युवती के हाथ पर टैटू से उसका और दीपक नामक लड़के का नाम लिखा है। पुलिस उसकी शिनाख्त में जुट गई है।
घटना के संबंध में एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि सूटकेस के अंदर युवती की लाश मिली है। जिले के साथ साथ पड़ोस के जिले व बिहार राज्य में भी शिनाख्त के लिए प्रचार प्रसार कराकर घटना के खुलासा का प्रयास किया जा रहा है।