उत्तर प्रदेशक्राइमगोरखपुरचंदौलीबांदामिर्जापुरराजनीतिलख़नऊशिक्षा/रोजगार

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में बैठेंगे पांच हजार बच्चे

जनपद में बनाया गया नौ केंद्र, 20 जनवरी को होगी परीक्षा

Chandauli news: जवाहर विद्यालय बैराठ में कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए 20 जनवरी को परीक्षा होनी है। जिसमें कुल 5007 परीक्षार्थी 09 परीक्षा केंद्र पर बैठेंगे। परीक्षा की सुचिता के लिए सभी विकास खंड में केंद्र बनाया गया है।

जिसमें नेशनल इण्टर कॉलेज सैयदराजा को केंद्र बनाया गया है। यहां पर 417 परीक्षार्थी बैठेंगे। चहनियां में राहुल इंटरनेशनल स्कूल महुअरकलां को केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र पर 657 बच्चे बैठेंगे, आदित्य नारायण इंटर कॉलेज चकिया में 394 परीक्षार्थी, महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चन्दौली में 755, बी०एण्ड०बी० इंटरनेशनल स्कूल खरखोलिया धानापुर में 84, राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ 282, नगर पालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय 516, गाँधी स्मारक इण्टर कॉलेज शहाबगंज  411,  व सेंट जोसेफ स्कूल चहनियां में 734 परीक्षार्थी बैठेंगे। 

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page