

आईजीआरएस में दिखी चौकी इंचार्ज की लापरवाही
Chandauli news: पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता के सदर कोतवाली में निरीक्षण में अधिकांश समय बिना वर्दी के रहने वाले भी बावर्दी में दिखे। जिन्हें एक बार देखकर नेवी एयर फोर्स के कर्मचारियों की याद आने लगी। एक बारगी हर कोई उन कर्मचारियों को देखने लगा था। लेकिन वहीं लापरवाही का आलम भिनेस कदर रहा कि चौकी इंचार्ज कस्बा सन्तोष दुबे आईजी के सामने ही बिना होलिस्टर के ही नंगी रिवाल्वर खोंसे पहुंच गए। जब उनके कार्य क्षेत्र का आंकलन हुआ तो बेहद लापरवाह प्रतीत हुए।

आईजी सदर कोतवाली में आये थे। जिसमें अक्सर सिविल ड्रेस में घूमने वाले अपने ड्रेस में रहे। जबकि दो ऐसे कर्मचारी थे जिन्हें पहली बार एक अलग वर्दी में देखे गए। हुआ यह कि पुलिस लाइन में तैनात फालोवर सफेद शर्त पैंट , नीले रंग का बेल्ट व सिर पर लंबी हरी टोपी लगाये हाथ मे ट्रे व पानी का बोतल लेकर टहल रहे थे। उन सभी को लकदक वर्दी में देख हर कोई अचंभित रहा। इसके बाद पता चला कि इस वर्दी का अविष्कार आईजी ने किया है। जो जौनपुर, गाजीपुर व चन्दौली में लागू है।

फोर्थ क्लास कर्मचारियों को बावर्दी में देखा गया। जबकि जिम्मेदार चौकी इंचार्ज बिना होलिस्टर के असलहा लगाये पहुंच गए। जबकि यह घोर लापरवाही है। जब उनके कार्य का समीक्षा हुआ तो उनके चौकी से चंद कदम की दूरी पर गैस कटर से चोरों ने तिजोरी काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वही एक दर्जन से अधिक आईजीआरएस के मामले पेंडिंग मिले।