क्राइम ब्रांच व बीकेटी प्रभारी ने किया गिरफ्तार
लखनऊ। चंद्रिका देवी गेट से जनपद की क्राइम ब्रांच व बीकेटी पुलिस ने एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ करने पर पता चला कि गैर प्रांतीय वांछित अपराधी है। उसके ऊपर छतीसगढ़ पुलिस ने पांच हजार का ईनाम घोषित किया है। जबकि प्रयागराज में संत ज्ञानेश्वर की हत्या में भी शामिल रहा है। इसके ऊपर वाराणसी के विभिन्न थानों एक दर्जन व चन्दौली में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।
अपर पुलिस आयुक्त अपराध जया शांडिल्य ने बताया कि जिले के क्राइम ब्रांच की पुलिस व बीकेटी पुलिस चंद्रिका देवी गेट पर एक लोकेशन पर कार्य करने के लिए योजना बना रहे थे। उसी दौरान सड़क के दूसरी तरफ एक ब्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। जिसके बाद वह अपनी चाल बढ़ा दिया। साथ के हमराहियों ने इनकी जानकारी प्रभारियों को दिया। जिसके बाद उसे पुलिस ने दौड़ाते हुए कुछ दूर पर पकड़ लिया। जब उससे पूछ ताछ किया तो उसने दोनों प्रभारियों को पहचानते हुए घबराने की बात कहा। जिससे जब कड़ाई से पूछताछ हुआ तो उसने अपना नाम सुजीत यादव दशस्वमेघ वाराणसी बताया।
दोनों प्रभारी वाराणसी व चन्दौली में कार्य कर चुके है। वहीं अपराधी के ऊपर भी डेढ़ दर्जन मुकदमें अपराध के दर्ज है। जिसमें 11 मुकदमें वाराणसी के विभिन्न थानों में दर्ज है। 05 मुकदमा चन्दौली जनपद के सदर कोतवाली में दर्ज है। जबकि एक मामला प्रयागराज के हंडिया व एक छत्तीसगढ़ में दर्ज है।