एसपी के तबादला एक्सप्रेस में नही सवार हुए जुगाड़ू कांस्टेबल व दीवान
पोस्टिंग पीआरबी गाड़ी पर मलाई खा रहे आफिस में
थाने की तरह डायल 112 में भी कारखास की प्रथा
Chnadauli news: पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने आचार संहिता के एक दिन पहले तबादला एक्सप्रेस चलाया। जिसमें पहली बार डायल 112 के चालक व दीवान, कांस्टेबल को इधर से उधर कर दिया। हालांकि इस एक्सप्रेस में भी जुगाड़ू लोग फिर से सवार होने से कन्नी काट लिए।
डायल 112 के 54 कांस्टेबल, दीवान व पीआरबी के चालकों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा गया। जबकि वर्षो से पीआरबी के मुगलसराय गाड़ी पर पोस्टिंग के बावजूद कार्यालय में जुगाड़ के बल लर ड्यूटी कर रहा दीवान इस तबादला एक्सप्रेस से बाहर रहा।
विभागीय सूत्रों की माने तो पीआरबी में भी थाने की तरह कारखास की प्रथा शुरू हो गयी है। कौन सी पीआरबी की अच्छी आमदनी कर रही इसका लेखा जोखा रखा जा रहा। उसके बाद उस गाड़ी पर किसकी ड्यूटी लगेगी यह निर्धारित किया जाता है। उक्त कार्य को इस दीवान द्वारा हैंडिल किया जाता है। इसके साथ ही छुट्टी आदि के नाम पर भी कर्मचारियों का शोषण हो रहा है।
सूत्रों की माने तो छुट्टी के लिए बाकायदा पैसा लिया जाता है। इसके पूर्व के प्रभारी तो बकायदे छुट्टी होंने के बाद मिठाई के नाम पर वसूली करते थे।