मुख्य आरोपी का पुलिस कस्टडी में चल रहा ईलाज
बबुरी थाना के गोरारी में मारपीट पर गए पुलिसकर्मियों के साथ हुई थी मारपीट
Chandauli news: बबुरी थाना के गोरारी गांव में भाई भाई से हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें दो महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गयी है। इस मामले में दबिश देने पहुंचे पांच पुलिस कर्मियों के साथ आरोपियों ने मारपीट कर लिया। जिसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस के साथ मारपीट के बाद पुलिस की किरकिरी हो गयी। इसके बाद गिरफ्तारी की दबिश शुरू हुईं जिसमें आरोपी जसवंत चौहान को गिरफ्तार किया गया। लेकिन मारपीट में चोट आने के कारण उसे पुलिस कस्टडी में ईलाज कराया जा था है।
पुलिस कर्मियों से मारपीट के बाद एसआई मुहम्मद असलम शाह के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जिसमें जसवंत, श्यामलावती पत्नी यशवन्त चौहान, रंजना उर्फ तुलसा पुत्री यशवन्त, संजना उर्फ खुशबू पुत्री यशवन्त चौहान के खिलाफ 80/24 धारा 191(2)/191(3)/110/115(2)/352 BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इन सभी का नाम उजागर होने पर मां बेटी कहीं भागने की फिराक में थी। जिसकी जानकारी होने पर निरीक्षक अपराध विभूति नारायण राय, एसआई असलम शाह म0का0 नन्दिनी तिवारी व म0का0 सौम्या शुक्ला ने मां बेटी कक गिरफ्तार कर लिया।