मनबढ़ बालू तश्कर ने ट्रैक्टर पर बैठे गार्ड सहित, सड़क किनारे पलट दिया ट्रैक्टर बाल बाल बचा गार्ड

नमाज अता करा कर लौट रहे एसडीएम व सीओ को दिखी ओवरलोड ट्रैक्टर को पकड़कर ले जा रहे थे थाने
Chandauli news: बालू तश्करी में संलिप्त मनबढ़ तश्करों ने गुरुवार को एसडीएम के गार्ड का जान लेने की नियत से ट्रैक्टर को मय बालू भरी ट्राली के साथ सड़क किनारे गढ्ढे में पलट दिया। संयोग अच्छा था कि गार्ड ने फुर्ती दिखाते हुए ट्राली के इंजन से कूद कर अपनी जान बचायी। मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने गार्ड की तहरीर पर सकलडीहा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

गुरुवार को बकरीद की नमाज अता करा कर एसडीएम मनोज पाठक, सीओ राजेश राय कादिराबाद की तरफ से फुल्ली होते हुए नईबाजार जा रहे थे। इस दौरान उसी रास्ते से महीनों से ओवरलोड बालू से भरी बोगा ट्रैक्टर रास्ते मे मिल गयी। इन वाहनों के आवागमन के कारण सिंगल सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गयी थी। एसडीएम ने पहल करते हुए ट्रैक्टर का कागजात की जांच शुरू कर दिए। मौके पर मिले पांच ट्रैक्टर में से किसी के पास गाड़ी का रजिस्ट्रेशन व अन्य कागजात नही मिले। ट्रैक्टर पर ओवरलोड बालू लदा हुआ था। जिसके बाद इन वाहनों पर कार्यवाही करने के लिए सकलडीहा इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया गया। एसडीएम अपने गार्ड को ट्रैक्टर के साथ लगाकर इन सभी को कोतवाली भेजेने लगे।
ओवरलोड व अवैध रूल से बालू तश्करी करने वालो में हड़कम्प मच गया। पकड़े गए 05 ट्रैक्टरों में इस से बढ़कर एक दुःसाहसी थे। एक ट्रैक्टर चालक ने पूरी गाड़ी के बालू को सड़क पर बीचों बीच पलते हुए अपने खाली ट्रैक्टर को लेकर भाग निकला। पुलिस और प्रशासन मूक दर्शक बना रहा। वहीं दूसरे तश्कर ने तो ट्रैकर पर बैठे गार्ड को दबाने की नियत से बालू से भरे ट्रैक्टर को सड़क किनारे गढ्ढे में जानबूझकर पलट दिया। संयोज अच्छा था कि ट्रेक्टर पर बैठा गार्ड फुर्ती दिखाते हुए कूद कर अपनी जान बचाई। इसके बाद डर से सहमे गार्ड में इसकी जानकारी एसडीएम को दी। तश्करों के इस ब्यवहार से अनभिज्ञ एसडीएम मौके पर पहुंच गये। जहाँ उन्होंने ट्रेक्टर को कब्जे में लेकर इंस्पेक्टर से कार्यवाही करने के लिए कहा।