नारी शसक्तीकरण व महिला कानून के प्रति चल रहा जागरूकता अभियान
Chandauli news: प्रदेश सरकार महिला अपराध को कम करने उनके अधिकार को बताने के लिए पुलिस विभाग को जागरूकता कार्यक्रम करने का दिशा निर्देश दिया है। सरकार के मंशा के अनुरूप पुलिस विद्यालय, चौराहे पर जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन कर इसकी फोटो प्रतिदिन मुख्यालय को भेज रही है।
जागरूकता कार्यक्रम में महिलाएं जागरूक हो या ना हो। पुलिस की स्थिति यह हो गयी है कि जहां चार से अधिक महिलाएं दिखी उनके पीछे पहले से जागरूकता अभियान का साइन बोर्ड साथ में लिए रह रही है। उस पोस्टर को पीछे लगाकर बकायदे फोटो खींचकर मुख्यालय को भेज दे रही है। एक दिन अभियान में निकली टीम कम से कम 8-10 स्थानों पर इस तरह का फोटो तैयार कर अपने पास सुरक्षित रख रही है। जिसे एक एक कर पुलिस ग्रुप में भेजा जा रहा है। फोटो भेजेने की होड़ में जागरूकता टीम को यह भी नही दिख रहा कि इसमें उपस्थित लोंगो की स्थिति क्या है।
यही हाल इस समय एंटीरोमियो टीम की है। बकायदे थाने स्तर के अलावा जिला मुख्यालय स्टर्ड पर एक अलग सेल एंटीरोमियो का बनाया गया है। इस टीम को विद्यालय, शॉपिंग मॉल व भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाकर ऐसे मनचलों को पकड़ने व कार्यवाही के लिए निर्देश दिया गया है। लेकिन एक दो निश्चित लोकेशन पर जिले की टीम पहुंचकर फोटो खिंचवाकर अपने कार्य को इतिश्री कर ले रही है।