
डेमोक्रेटिक बार के सदस्यों का हुआ शपथ
पीड़ित को न्याय मिले अधिवक्ता व प्रशाशन का एक ही मंशा- डीएम
Chandauli news: न्यायालय न्याय का मंदिर है , अधिवक्ता उस मंदिर के पुजारी है। यहां न्याय की आश में पीड़ित आता है। उसके दुःख व समस्या को अपना मानकर अधिवक्ता वादकारियों के टूटी फूटी बात को क्रमवार रखता है। जिससे न्याय देने में न्यायाधीश को आसानी होती है। न्यायालय व अधिवक्ता के इस रिश्ते का हमेशा सम्मान होना चाहिए। उंक्त बातें गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्र सिंह ने डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा।

डेमोक्रेटिक बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह न्यायालय परिसर में हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि न्यायाधीश रविन्द्र सिंह ने कहा कि अधिवक्ता व न्यायालय दोनों एक सिक्के के दो पहलू है। इसलिए कभी भी किसी मुकदमें की पैरवी करने से पूर्व उन मामलों की तैयारी व उसकी गहनता से जांच अवश्य कर लें। जिससे जो पीड़ित न्याय के लिए यहां आया हो उसे न्याय मिल सके। अधिवक्ता न्यायालय परिवार का हिस्सा है इसके सुख व दुःख दोनों स्थिति में जूडिशियरी हमेशा साथ रहेगी।

विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी निखिल फुन्डे ने की जनपद विकास का मुद्दा रहा हो या फिर वाद निस्तारण का मामला। हर मुद्दे पर यहां के अधिवक्ता सहयोगी प्रवित्ति के रहे है। जिसके कारण प्रदेश में यह जिला सर्वोच्च स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया ने 05 साल के ऊपर से राजस्व के मामले जो पेंडिंग थे। उंसके लिए 16 सितंबर 2023 में टारगेट दिया गया था। जिसमें अधिवक्ताओं का अच्छा सहयोग रहा। 2023 में राजस्व के 2200 वाद लंबित थे। अब केवल 400 है। यह अधिवताओं के सहयोग से सम्भव हो पाया है।
इस दौरान वर्तमान अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राकेश रत्न तिवारी, आनन्द सिंह, शशि शंकर सिंह, विकास सिंह, जनमेजय सिंह आदि उपस्थित रहे।