केंद्रीय मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ
Chandauli news: 17 जुलाई से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसमें 15 दिन तक यातायात व परिवहन विभाग मिलकर लोंगो को यातायात के विषय मे जागरूक करेगा। इसके साथ ही यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी होगी। इस जागरूकता रैली का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने के लिए अधिकारियों व स्कूली बच्चों को शपथ भी दिलाया।
इस सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में 15 दिन अलग अलग कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें पहले दिन जागरूकता रैली, दूसरे दिन ऑटो रिक्शा चालकों के साथ बैठक कर उन्हें सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करना। उसके बाद फिर नियम का पालन न करने वालों पर कार्यवाही। तीसरे और चौथे दिन दो पहिया वाहनों पर आगे और पीछे बैठने वालों को हेलमेट लगाने की अनिवार्यता इसके साथ ही पालन न करने वालों पर कार्यवाही। ओवर स्पीड, रेड लाइट जम्पिंग, अनाधिकृत रूप से संचालित स्कूली व सवारी बसों पर यातायात व एआरटीओ एक साथ सम्मिलित कार्यवाही। स्वयं सेवी संस्था के माध्यम से जागरूकता, हॉर्न सायरन पर जांच आदि का अलग अलग दिनों का कार्यक्रम निर्धारित है।
केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा का जो मानक बना है इसका पालन ठिका ढंग से करने से सड़क दुर्घटना को कम किया जा सकता है। इसके लौए सभी को जागरूक होने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि वह अपने परिजनों से इस बात के लिए अवश्य जिद करें की वह वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं। उनसे अपने लिए भी हेलमेट खरीदने के जिद करें। जब भी घर से बाजार मोटरसाइकिल से जाएं अपना और पापा का हेलमेट स्वयं लेकर उनके सामने आये। उन्होंने कहा कि परिजन अपने बच्चे के जिद को नहीं टालते। वहीं चार पहिया से यात्रा करते समय सीट बेल्ट लगाने के लिए जरूर कहें। इस दौरान डीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल, चकिया विधायक कैलाश खरवार, जिलाध्यक अभिमन्यु सिंह,जिलाधिकारी निखिल फूंडे, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, सीडीओ केएन श्रीवास्तव, एडीएम उमेश मिश्रा, एआरटीओ एसपी देव, इंस्पेक्टर राजीव सिंह, यातायात निरीक्षक रामप्रीत यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।