बालू गाड़ी से वसूली के चक्कर में सिपाही व चालक के बीच हुआ था मारपीट
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सीओ डीडीयू नगर को मिली थी जांच
Chandauli news: वसूली के चक्कर में बालू तश्कर से मारपीट के वीडियो की जांच रिपोर्ट आने पर पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को लाईन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के जनपद आगमन से पूर्व की घटना का सीओ डीडीयू नगर जांच कर रहे थे। जांच आख्या आने के बाद यह कार्यवाही की गयी।
पिछले 21 जून को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें सदर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल सत्यप्रकाश यादव उर्फ कवि और ट्रैक्टर चालक के बीच सरेराह निर्माणधीन पुलिस लाइन के समीप मारपीट होता दिखा। यह विवाद बालू तश्करों से पैसा लेने के चक्कर में हुआ। ड्राइवर का आरोप है कि बालू बोगा का सुविधा शुल्क एक मुश्त रुप में हर माह थाने पर दिया जाता है। इसके बाद भी कांस्टेबल हल्का क्षेत्र के नाम पर पैसा बंधना चाहता था।
घटना के दिन भी आरोपी चालक 100₹ का डिमांड किया। लेकिन ड्राइवर के पास पैसा न होने पर उसने 50₹ दिया। इसी बात को लेकर कांस्टेबल और ड्राइवर के बीच मारपीट हो गया। रास्ते में जा रहे किसी ने पुलिस के इस गुरिल्ला युद्ध का वीडियो बना लिया। वीडियो जारी होने के बाद निर्वतमान एसपी ने जांच सीओ डीडीयू नगर को दे दिया। जांच प्रकिया शुरू होने के बाद ही एसपी का ट्रांसफर हो गया। जिसके कारण कार्यवाही अधर में लटक गयी।
वर्तमान एसपी आदित्य लांग्हे चार्ज लेने के तत्काल बाद थाने के भ्रस्टाचार को कम करने के लिए कारखासों को विशेष प्रशिक्षण के लिए बुला लिया। हाईकमान के तेवर को देखते हुए तत्काल वसूली बाज सिपाही की जांच रिपोर्ट एसपी के सामने प्रस्तुत कर दी गयी। इस पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने तत्काल कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया।
क्या करते है अधिकारी:
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि सीओ की रिपोर्ट मिलने पर लाईन हाजिर की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि भ्रस्टाचार पर जीरो टारलेन्स के क्रम में काम किया जाएगा।