जिलाधिकरी ने चकियां में सुनी फरियाद
चकियां में 5, डीडीयू 3 सकलडीहा 7 चन्दौली में 3 का हुआ निस्तारण
Chandauli news: शनिवार को तहसील दिवस में कुल 285 प्रार्थना पत्र पड़े। इसमें से 25 का निस्तारण मौके पर हो पाया। जबकि अन्य आवेदन सम्बंधित विभाग को भेज कर एक सप्ताह में निस्तारण कराने के लिए दिशा निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चकियां तहसील दिवस में वही अन्य तहसीलों में एसडीएम की अध्यक्षता में अधिकारी फरियादियों के फरियाद सुने। जिसमें पांच तहसील को मिलाकर कुल 285 प्रार्थना पत्र पड़े थे। इसमें सबसे अधिक प्रार्थना पत्र चकियां तहसील में जिलाधिकारी के सम्मुख पड़ा। पेंशन, आवास व अन्य शिकायतों का मिलाकर 135 प्रार्थना पत्र पड़े। इसमें 05 का मौके पर निस्तारण रिपोर्ट लगा दी गयी। शेष प्रर्थना पत्र को सम्बंधित विभाग को भेज कर एक सप्ताह में रिपोर्ट लगाने के लिए जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे ने कहा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, सीएमओ डॉ वाई के राय, एसडीएम दिव्या ओझा, डीपीआरओ नीरज सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सदर तहसील में ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने फरियाद सुना। जहाँ कुल 20प्रार्थना पत्र पड़े। 3 का मौके पर निस्तारण कराया गया। सकलडीहा में एसडीएम अनुपम मिश्रा की अध्यक्षता में अधिकारियों ने फरियादियों की फरियाद सुनी। जिसमें 50 आवेदन पड़े थे। 21 आवेदन राजस्व से सम्बंधित था। जबकि 29 आवेदन अन्य विभाग के पड़े। मौके पर इन आवेदनों में से 07 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया। इस दौरान बीडीयो केके सिंह, संजय कुमार सिंह, प्रशान्त सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं डीडीयू नगर में कुल 48प्रार्थना पत्र पड़े। इसमें से तीन का मौके पर निस्तारण कराया गया।