शरीर पर मिला धारदार हथियार से हमला का निशान
Chandauli news: बलुआ थाना के बंशीपुर गांव के समीप अमिलाई नहर में 25 वर्षीय युवक का शव औंधे मुंह पड़ा था। जिसकी जानकारी मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जब शव को शिनाख़्त के लिए पलटा तो शरीर और धारदार हथियार के कई निशान मिले। जबकि शव के पास से मोबाइल फोन मोटरसाइकिल व एक चाकू मिला। पुलिस ने शव का शिनाख़्त सकलडीहा के देवतापुर गांव निवासी मुन्ना यादव के रुप में किया।
जानकारी के अनुसार बलुआ थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव के समीप अमिलाई नहर के आस पास ग्रामीण जब सुबह शौच करने के लिए गए तब सूखे नहर में एक युवक औंधे मुंह पड़ा था। जबकि पास में मोटरसाइकिल भी पड़ी थी। ग्रामीणों ने पहले दुर्घटना होने की आशंका जताया। घटना की सूचना डायल ग्रामीणों ने डायल 112 पर दिया। 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर हत्या की जानकारी दिया। जिसके बाद सीओ सकलडीहा रघुराज, बलुआ थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ पहुँच गये। वही पुलिस अधीक्षक भी कुछ देर बाद मौके पर पहुंच गए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।