
तहसील पर पहुंच की प्रदर्शन
सकलडीहा। गांव की सड़क लर हो रहे कार्य मे अवरोध उतपन्न करने वाले के खिलाफ बलारपुर की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया। गुरुवार को इस सभी ने दर्जनों की संख्या में तहसील पहुंचकर प्रदर्शन की। महिलाओं ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत के बाद भी उक्त प्रकरण को अधिकारी लटका के रखें हैं।
गांव की विजया देवी ने बताया कि ग्राम सभा में जिला पंचायत कोटे से इंटरलॉकिंग व ग्राम निधि से नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है गांव के एक व्यक्ति द्वारा रास्ता निमार्ण में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पूर्व में भी महिलाओं द्वारा की जा चुकी है। ग्राम प्रधान द्वारा हल्का लेखपाल को अवगत कराया गया जिस पर विगत सोमवार को हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे परंतु बिना किसी मामले के निस्तारण किए ही वहां से चले गए। इन लोंगो ने तत्काल समस्या का समाधान करने की मांग की इस मौके पर विजया, शीला, सोनबरसा, इन्दू देवी, कृष्णावती देवी, शशिकला देवी, आशा देवी, निर्मला देवी, कमला देवी, राजकुमारी आदि उपस्थित रही।