
सदर, सैयदराजा व डीडीयू नगर के प्रत्याशियों का पर्चा वैध
चंदौली। नगर निकाय चुनाव में भाग्य आजमाने उतरे दो प्रत्याशी का पर्चा अवैध हुआ। जबकि सभी पर्चे वैध मिले। नामांकन खारिज होने वाले में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे सूर्यप्रकाश केशरी व उनकी पत्नी रंजन केशरी का नाम है। यह निर्दल प्रत्याशी के रूप में पर्चा जमा की थीं। एसडीएम चकिया ने नामांकन पत्र के जांच में एक उम्र कम पाया गया। जिससे दोनों की दावेदारी निरस्त कर दी गयी।
सदर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए नामांकन किये सभी प्रत्याशी का पर्चा वैध मिला। सदर में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सैयदराजा में 09 प्रत्याशी , डीडीयू नगर में 06 व चकिया में कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।