भूलकर भी मतगणना स्थल पर न ले जाये मोबाइल, हो जाएगी फजीहत

गेट के बाहर बना क्लार्क रूम में जमा हो जाएगा फोन
Chandauli news: लोकसभा चुनाव के मतगणना का कार्य 04 जून मंगलवार को होगा। इसमें राजनैतिक दल के 114-114 एजेंट बनाये जाएंगे। लेकिन इन एजेंटों में से किसी को भी मोबाइल लेकर नवीन मंडी के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नही रहेगी। इसकी जानकारी जिलानिर्वाचन अधिकारी ने स्पस्ट रूप से दे दिया है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया।

रविवार के देर शाम जिलानिर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुन्डे व पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार से मातहतों के साथ नवीन मंडी में मतगणना के लिए बन रहे विधानसभा वार टेबलों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मतगणना कार्य में लगने वाले कार्मिकों के वाहन, राजनैतिक दल के एजेंटों के वाहन पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। जिसमें कार्मिकों का वाहन नवीन मंडी के पास मचियां कला मौजा में तो मतगणना एजेंट का वाहन नरसिंह पुर अंडर पास के सामने मन्दिर मैदान में रखने वैरिकेटिंग करने का दिशा निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक ने मातहतों से कहा कि निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा तो रहेगा। किसी भी स्थिति में मतगणना एजेंट मोबाइल लेकर अंदर प्रवेश नही करेंगे।

जिलानिर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुन्डे ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल बनाये गए है। 05 विधानसभा जिसमें राबट्सगंज लोकसभा के चकियां विधानसभा की गिनती यहीं होगी। ऐसे में 70 -70 एजेंट हर पार्टी के रहेंगे। वही आरओ टेबल बैलेट पेपर की गिनती होगी। जिसके लिए 34 टेबल बनाया गया है। इसके साथ ही हर विधानसभा के लिए दो- दो रिलीवर रहेंगे। जो बीच बीच में अपने अपने एजेंट को पानी नाश्ता देते रहेंगे। इस दौरान एडीएम अभय कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, पीडब्ल्यूडी अधिकारी उपस्थित रहे।