लूट के गौ वंश को ठिकाने लगाने के बाद खाली वाहन लेकर टहल रहे थे लुटेरे
बलुआ व क्राइम ब्रांच की पुलिस ने घटना का किया अनावारण आधा दर्जन से अधिक की तलाश
Chandauli news: बलुआ में गौवंश से भरी बरामद पीकप गौशाला पशुओं को छोड़ने जा रही थी। जिसे बलुआ पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए गौतश्करो ने पीआरडी जवान को नीचे उतारकर पीकप को मय गौ वंश के साथ लूट ले गए। इसकी जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह सीओ सकलडीहा रघुराज मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने घटना के अनावरण को सर्विलांस, क्राइम ब्रांच व बलुआ पुलिस को अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में लगा दिया।
तीन दिन बाद लूट कांड में शामिल 06 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े है। रविवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जानकारी देते पत्र प्रतिनिधियों से बताया कि घटना में शामिल लोंगो की सीडीआर से कुंडली निकाली गयी। जिसमें एक गैंग का पर्दाफ़ाश हुआ है। जिसमें शामिल 06 लोग गिरफ्त में आये है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गाड़ी लूटने के बाद लुटेरे पीकप को सन्दहा मंडी में ले जाकर रख दिये थे। जहां से पीकप मालिक अजीत पीकप संख्या up65 PT 3472 को इटावा ले जाकर रखा। पुलिस मुकदमा में वाहन होने के कारण इसे बिहार ले जाने के फिराक में था। लेकिन अकेले ले जाने की हिम्मत नही जुटा पाया। इसके बाद इसने गौतश्करो के वाहन पास कराने वाले पासरों से सम्पर्क किया। पासरों ने रविवार को साढ़े चार बजे छपरा के लिए बलुआ तिराहे पर गाड़ी बुलाया। जिसके बाद पुलिस ने बलुआ तिराहे से गाड़ी मालिक अजीत पुत्र बनारसी थाना चौबेपुर, अभिषेक यादव उर्फ गोलू थाना चौबेपुर, हर्ष यादव उर्फ गोलू जाल्हुपुर, कवि शंकर उर्फ़ बाबू , विशाल उर्फ अलगू, शिवकुमार गुप्ता निवासी कमौली थाना चौबेपुर को गिरफ्तार किया।
यह सभी पीकप को पर कराने के लिए दो गाड़ी स्कार्पियो संख्या up 65EE8555, व स्विफ्ट डिजायर संख्या up65 EN 2526 से रेकी कर रहे थे। इसमें हर्ष व विशाल के उपर पूर्व में लूट करने के मामले में रामनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत है।
संसाधन के अभाव का रहा असर : 14 अगस्त के दिन गौ तश्करों के मनोबल ने कानून ब्यवस्था को चैलेंज करते हुए गाड़ी को मय गौ वंश लूट लिए। यह वाहन कोतवाली के जीडी में दाखिल होने के बाद गौ शाला जा रही थी। जो अपने आप में थाना प्रभारी की लापरवाही है। लेकिन संसाधनों के अभाव का असर रहा कि उंक्त वाहन से ही गौशाला गौवंश को भेजा जा रहा था। उक्त लापरवाही पर विभागीय जांच बैठाई गयी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संसाधनों का अभाव है लेकिन यह कार्य भी लापरवाही भरा है। इसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद दोषी ब्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
टीम को 20 हजार मिलेगा ईनाम: अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में घटना के अनावरण में लगाई गई टीम को पुलिस अधीक्षक ने 20 हजार रुपया ईनाम देने का घोषणा किया है। जिसमें थानाध्यक्ष बलुआ अशोक मिश्रा, एसओजी प्रभारी आशीष मिश्रा व उनकी टीम, एसएसआई बलुआ शैलेश कुमार, मारूफपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला, एसआई अनिल कुमार यादव, एसआई जमिलुद्दीन खान, कांस्टेबल रामजी पांडेय, रोहित कुमार, चन्दन शाह, अमरेश सिंह व रमेश चौहान शामिल है।