चंदौली। साधन सहकारी समिति भोजापुर के प्रबंध कमेटी के सभापति व उपसभापति का चुनाव रविवार को भारी गहमा गहमी के बीच हुआ। हालांकि बीच मे आपसी तालमेल इस कदर हुआ कि हरेन्द्र नारायण को सभापति चुना गया। जबकि चंद्रशेखर आजाद को उपसभापति चुना गया।
रविवार को पांच वर्षिय अध्यक्ष पद के लिए नौ डेलीगेट सदस्यों का चुनाव पिछले 14 मार्च को हुआ था। जिसका परिणाम 18 को घोषित हुआ था। 19 मार्च के दिन सभापति का चुनाव हुआ। इसमें सुबह से ही घमासान शुरू हुआ। सभापति पद के लिए दो दावेदार नामांकन करने पहुंचे। इसके बाद तो पूरा गहमागहमी का माहौल हो गया। एक दूसरे के मान मनौअल के बाद में आपसी सामंजस्य से हरिन्द्र नारायण सिंह को सभापति चुना गया। चंद्रशेखर आजाद को उपसभापति बनाया गया। निर्वाचन अधिकारी गणेश यादव ने औपचारिक घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान निर्वतमान अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह झबलू, सुरजीत सिंह टम्पी, आशुतोष सिंह आशु, शैलेन्द्र सिंह मुन्ना, श्यामनारायण सिंह, अमित सिंह, चंदन, अमित, अमित सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।