आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित महिला थाना का मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण!
मिशन शक्ति फेज के समापन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के पांच महिला थाना का हो सकता है लोकार्पण
निर्माण पूर्ण, विभागीय रिपोर्ट शासन को प्रेषित
Chandauli news: जिले का एक ऐसा थाना जो झोला छाप डाक्टरों की क्लिनिक की तरह एस्बेस्टर सेड से निर्मित अस्थायी भवन में संचालित होती है। जिसे अब आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन मिलने की उम्मीद जगी है। महिला थाना बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है। जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों होने की उम्मीद है। विभागीय पत्राचार शासन से हो चुका है। मिशन शक्ति के तहत लखनऊ बतौर अतिथि मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। उसी दिन प्रदेश के पांच महिला थानों के वर्चुअल लोकार्पण होने की उम्मीद है।
जनपद के 16 थानों में शामिल एक मात्र महिला थाना ऐसा है। जहां सुविधाओं का टोटा है। थाना के नाम पर न तो बैरक है और ना ही यहां बंदी गृह, थाना प्रभारी कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष आदि नहीं है। जिसके कारण यहां आने मिडिएशन के लिए आने वाले फरियादियों को सड़क किनारे चाय पान की दुकानों पर बैठना पड़ता है।
27 वर्ष से जिला बनने के बाद भी मूलभूत सुविधाओ से वंचित इस थाने को अपना भवन मिलने की उम्मीद जगी है। लाखों रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं वाला थाना बनकर पूर्ण हो गया है। दो मंजिला भवन के ऊपरी फ्लोर पर महिला आरक्षियों के लिए बैरक, भोजनालय, डायनिंग हाल व शौचालय बना हुआ है। वहीं ग्राउंड स्तर पर थाना प्रभारी कक्ष, मीटिंग/ कांफ्रेंसिंग हाल, सीसी टीएनएस कार्यालय, बंदी कक्ष, प्रतिक्षाकक्ष, लाबी आदि ब्यवस्थित रुप से बना है। जिसका लोकार्पण होना बाकी है।
क्या कहते है अधिकारी: महिला थाना के लोकार्पण पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे का कहना है कि महिला थाना का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल किये जाने संभावना है। पत्राचार किया गया है। शासन से इस कार्यक्रम में परिवर्तन होता है तो रेंज के वरिष्ठ अधिकारियों के हाथों लोकार्पण जल्द ही कराया जाएगा।